Publisher's Synopsis
दिल,उल्फत, और इजहार...' प्रेम कविताओं का संग्रह है। ये सारी कविताएँ पूरी तरह प्रेम की विभिन्न छटाओं को, इश्क के हर तरह के आयाम को, बहुत ही खूबसूरत तरह से चित्रित करती हैं । इनमें महबूबा की याद, माशूका से मिलने से पहले की आतुरता, प्रेयसी से मिलन के क्षण, बिछोह का दर्द, रूठना, मनाना, भविष्य के सपने संजोना इत्यादि को बहुत ही सरल और अनूठे अंदाज में पेश किया गया है। कविताएँ हिंदुस्तानी जबान में लिखी गई हैं जिसमे हिंदी और उर्दू शब्दों का बहुत ही मोहक मिश्रण देखने को मिलता है और इसी वजह से यह हर किसी को आसानी से समझ में आ सकती है । हर इंसान जिसके सीने में एक प्यार भरा दिल है इस किताब से बहुत कुछ पा सकता है। और जिसे भी कठिन साहित्यिक भाषा को समझने मे कठिनाई होती है इस किताब का लुत्फ उठा सकता है। यह किताब हर प्रेमी और उसकी महबूबा को समर्पित है। प्रेम प्रीत प्यार मोहब्बत इश्क एक आजाद जज्बा है और किसी भी प्रकार के बंधन को नहीँ मानता इसलिए ये कविताएँ भी सभी को पसंद आएंगी।।