Publisher's Synopsis
विज्ञान कक्षा 9 अनुभवी शिक्षकों द्वारा रचित एकमात्र ऐसी पुस्तक है जो पूरी तरह से नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है यह पुस्तक बाजार में उपलब्ध एकमात्र ऐसी पुस्तक है जिसमें वह सभी कुछ सम्मिलित किया गया है, जो विषय का सम्पूर्ण ज्ञान देने के साथ- साथ परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी के लिए भी आवश्यक है इस पुस्तक को इस प्रकार बनाया गया है की इसकी सहायता से विद्यार्थी अध्ययन, अभ्यास व अपने ज्ञान का मूल्यांकन सभी कुछ कर सकते हैं संपूर्ण अध्ययन प्रत्येक अभ्यास के प्रारम्भ में Theory को Easy to Read/Understand रूप में दिया गया है जिसमें व्यर्थ का मैटर नहीं है, केवल उतना ही मैटर दिया गया है, जितना की विद्यार्थियों को पढ़ना व याद करना है Theory के बिच में चित्र, साघित उदाहरण आदि दिए गए हैं जिनकी सहायता से विद्यार्थी विषय संकल्पनाओं को आसानी से समझ पाएंगे सम्पूर्ण अभ्यास प्रत्येक अध्याय के अंत में दिए गए 'परीक्षा अभ्यास' में परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्नों को दिया गया है इन प्रश्नों की सहायता से विद्यार्थी प्रत्येक अध्याय का सम्पूर्ण रूप से अध्ययन करने में समर्थ होंगे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं यदि वे किसी प्रश्न का उत्तर हल नहीं कर पाते हैं तो वे दिए हुए उत्तरों को देख सकते हैं या फिर अपने द्वारा लिखे गए उत्तर को पुस्तक में दिए गए उत्तरों की सहायता से चेक कर सकते हैं सम्पूर्ण मूल्यांकन (ज्ञान की जाँच) अध्ययन व अभ्यास के साथ साथ मूल्यांकन भी अति आवश्यक है मूल्यांकन से यह ज्ञात किया जा सकता है कि किये गए अध्ययन व अभ्यास से कितना सीखा जा चूका है इस लिए अध्यायों के बीच- बीच में check-point दिए गए हैं व अध्याय के अंत में 'स्वयं को जाँचे' प्रश्नावली दी गई है जिसकी सहायता से विद्यार्थी अध्याय से सम्बंधित अप