Publisher's Synopsis
रतनावली सनातन धर्म की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली एक ऐसी पात्र हैं जो राम भक्ति धारा को प्रवाहित करने वाले रामचरितमानस के रचनाकार भार]द्वाज गोत्रीय धाराधर सरार कुलभूषण कवि पुंगव रामचरितमानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास जी की धर्मपत्नी थीं। माता रतनावली के त्याग, तपस्या से सार्थक जीवन को अपनी लेखनी से विश्व के समक्ष लाकर श्रीमती सरिता पांडेय जी एक बेहद चुनौतीपूर्ण और अद्भुत कार्य किया है।